BALRAMPUR. छत्तीसगढ़ की बलरामपुर जिले की पुलिस को एंटी नक्सल मुवमेंट में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ और झारखंड की अलग-अलग वारदात में वांछित और झारखंड में एक लाख के ईनामी नक्सली रामचंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ उसके सहयोगी जगदीश यादव को भी पकड़ा गया है।
बॉक्साइट खदान में आगजनी की घटना में था शामिल
बलरामपुर पुलिस का कहना है कि सामरी क्षेत्र की बॉक्साइट खदान में आगजनी की वारदात हुई थी। इसमें नक्सली रामचंद्र नामजद आरोपी था। उसके खिलाफ पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक विशेष टीम के जरिए उसे गिरफ्तार किया गया है। मौके पर उसके कब्जे से 12 बोर का बंदूक भी जब्त किया गया। इसके अलावा घटना में शामिल नक्सली शंकर यादव, गुड्डू यादव और जगदीश यादव के घर में भी दबिश दी गई। इस दौरान जगदीश ही घर पर मिला तो उसे एक तलवार समेत गिरफ्तार किया गया।
नक्सली अंशु यादव के दस्ते में शामिल था आरोपी
नक्सली रामचंद्र साल 2013 में झारखंड में सक्रिय नक्सली संगठन टीपीसी के सब जोनल कमांडर अंशु यादव के दस्ते में शामिल हुआ था। जब भी ये दस्ता उनके गांव में आता था, उनकी सारी व्यवस्था रामचंद्र ही करता था। दस्ते में रामचंद्र यादव इसका साथी जगदीश यादव बेलवार, केराखांड़, कापू, हादीबाग, दवनादुरूप, आप, शामिल थे। जो कोरगी एरिया थाना नेतरहाट जिला लातेहार और महुआडांड थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर टीपीसी सदस्य के रूप में काम कर रहे थे। दस्ते में अंशु यादव सब जोनल कमांडर, आलोक यादव सब जोनल कमांडर, चेतन उर्फ चितावन यादव एरिया कमांडर, विकास यादव एरिया कमांडर, प्रभात बड़ा एरिया कमांडर, बालेश्वर एरिया कमांडर, दिलीप बड़ा, छोटू उरांव, जगदीश यादव, शंकर यादव, गुड्डू यादव,जितेन्द्र यादव शामिल थे।
इन वारदात में थे वांछित
बारेसांड़ के बाजार टांड़ में जिप्सी गाड़ी में आगजनी: साल 2014
गुरदरी थाना गुरदरी जिला गुमला में ट्रक में आगजनी: साल 2014
जोरी महुआडांड़ सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी से वसूली के लिए मारपीट
सामरी थाना के राजेंद्रपुर बाक्साइट खदान में हमला, मारपीट और आगजनी: साल 2017
सीताराम कर्सर कुरुंद महुआडांड़ में वसूली को लेकर आगजनी और मारपीट: साल 2017